शेयर बाजार: अगले सप्ताह जारी रहेंगे उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार: अगले सप्ताह जारी रहेंगे उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली : आगामी सप्ताह औद्योगिक उत्पादन, मुद्रास्फीति के आंकड़े और रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही समीक्षा से बाजार की चाल तय होगी। बाजार की निगाह यूनान के चुनाव सहित घरेलू और वैश्विक दोनों ही मोर्चे पर कई घटनाक्रमों पर होगी जिसके कारण शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है। इस दौरान बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

अप्रैल महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) आंकड़ों की घोषणा 12 जून को की जाएगी जबकि मई का मुद्रास्फीति आंकड़ा 14 जून को आएगा तथा भारतीय रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा 18 जून को आना है। वैश्विक मोर्चे पर 17 जून को यूनान में चुनाव होंगे।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आगे जाकर बाजार की धारणा मुद्रास्फीति आंकड़े, मानसून की प्रगति और यूनान चुनावों के नतीजे जैसे घरेलू और वैश्विक घटनाक्रमों से तय होंगे। एक विशेषज्ञ ने कहा कि इस सप्ताह तमाम घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक शानू गोयल ने कहा, `शेयर बाजार में पिछले सप्ताह अच्छा लाभ दिखा। अल्पावधि का रुख निश्चित तौर पर तेजड़िया रुख वाला हो गया है। हालांकि ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।` बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े व्यापक तौर पर रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों की कटौती के स्तर को तय करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर यूनान के 17 जून के चुनाव के नतीजे वह प्रमुख घटना होगी जिसपर लोगों की निगाह होगी। निवेशकों का ध्यान इस बात की ओर भी होगा कि मानसून की कैसी प्रगति होती है और कच्चे तेल के मूल्यों में क्या उतार-चढ़ाव आता है। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है तथा ब्रेंट कच्चा तेल भी 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आया है। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में भी चालू कैलेंडर वर्ष में पिछले सप्ताह सर्वाधिक 754 अंक की तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 13:18

comments powered by Disqus