शेयर बाजार को रास नहीं आया रेल बजट, सेंसेक्स 319 अंक लुढ़ककर बंद हुआ

शेयर बाजार को रास नहीं आया रेल बजट, सेंसेक्स 319 अंक लुढ़ककर बंद हुआ

शेयर बाजार को रास नहीं आया रेल बजट, सेंसेक्स 319 अंक लुढ़ककर बंद हुआमुंबई : रेल बजट बाजार में तेजी लाने में आज नाकाम रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 316.5 अंक की गिरावट के साथ तीन महीने के निम्न स्तर 19,015.14 अंक पर बंद हुआ।

रेल माल भाड़ा खासकर जिंस ढुलाई भाड़ा में वृद्धि से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 29 नवंबर के बाद पहली बार 19,000 के स्तर से नीचे चला गया था। बहरहाल, बाद में तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 316.5 अंक की गिरावट के साथ 19,015.14 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.40 अंक की गिरावट के साथ 5,761.35 अंक पर बंद हुआ। मुख्य रूप से रिफाइनरी, वाहन तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। कारोबारियों के अनुसार गुरूवार को केंद्रीय बजट तथा डेरिवेटिव्स खंड के समाप्त होने से बाजार धारणा पर असर पड़ा।

इसके अलावा एशियाई बाजारों में गिरावट के रूख तथा इटली के चुनाव को लेकर चिंता से यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरूआत से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। रेल मंत्री ने अनाज, दलहन तथा मूंगफली तेल के भाड़े में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि की। इससे खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की आशंका है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, February 26, 2013, 17:35

comments powered by Disqus