Last Updated: Monday, March 26, 2012, 05:17
मुंबई: शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बिकवाली का दबाव बढ़ता दिखा और बाजार 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। सोमवार सुबह सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 17173 और निफ्टी 58 अंक गिरकर 5220 के स्तर पर रहा।
रियल्टी, बैंक, पावर के शेयर 1.5 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, आईटी, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, ऑटो शेयरों में 1.25-1 फीसदी की गिरावट देखी गई। हेल्थकेयर, मेटल, एफएमसीजी शेयरों में 0.25 फीसदी कमजोर रहे।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाटा पावर, टीसीएस, बीएचईएल, गेल, ओएनजीसी, एमएंडएम, सिप्ला, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, एसबीआई, डीएलएफ, बजाज ऑटो के शेयर फीसदी तक गिरे।
कंज्यूमर शेयरों में 0.25 फीसदी की तेजी देखी गई। जिंदल स्टील 1.25 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.75 फीसदी चढ़कर खुले। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 10:47