शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 215, निफ्टी 67 अंक चढ़े

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 215, निफ्टी 67 अंक चढ़े

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 215, निफ्टी 67 अंक चढ़ेमुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.03 अंकों की तेजी के साथ 17,412.96 और निफ्टी 66.85 अंकों की तेजी के साथ 5,282.55 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.12 अंकों की तेजी के साथ 17,313.05 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का निचला स्तर रहा। सेंसेक्स ने 17,451.53 का ऊपरी स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। आरआईएल (5.71 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.51 फीसदी), गेल इंडिया (2.49 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.95 फीसदी) और टाटा स्टील (1.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (0.86 फीसदी), टीसीएस (0.69 फीसदी), विप्रो (0.59 फीसदी), एनटीपीसी (0.54 फीसदी) और आईटीसी (0.42 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.15 अंकों की तेजी के साथ 5,260.85 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का निचला स्तर छुआ। निफ्टी ने 5,293.20 के ऊपरी स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 32.44 अंकों की तेजी के साथ 6,104.97 पर और स्मॉलकैप 51.51 अंकों की तेजी के साथ 6,597.21 पर बंद हुए।

बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (3.03 फीसदी), वाहन (1.70 फीसदी), बैंकिंग (1.38 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.37 फीसदी) और रियल्टी (1.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.37 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.12 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1676 शेयरों में तेजी और 1162 में गिरावट रही, जबकि 121 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 18:07

comments powered by Disqus