शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना

मुंबई : दिवाली की रौनक के बावजूद शेयर बाजार में तेजी की संभावना कम ही लगती है। कमजोर वैश्विक धारणा के कारण नए सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि दिवाली की खुशियों के बावजूद बाजार में रौनक शायद ही हो क्योंकि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय हालात ठीक नहीं हैं और निवेशकों के दिमाग पर अमेरिका का वित्तीय घाटा छाया हुआ है।

अशिका स्टाक ब्रोकर्स के शोध प्रमुख पारस बोथरा ने कहा,‘आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है जिसमें कमजोरी का रुझान रह सकता है। हालांकि दिवाली त्यौहार के कारण कारोबारी धारणा बेहतर होने की संभावना है लेकिन वैश्विक समस्यायें और वित्तीय हालात के मसले निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे।’

बोथरा ने कहा कि वैश्विक वित्तीय समस्याओं और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय हालात की वजह से इस बार दिवाली की खुशियों का असर शायद बाजार पर नहीं दिखे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सबसे ज्यादा जिस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है वह यह कि अमेरिकी सरकार कर मुद्दों से कैसे निपटने जा रही है।

आने वाला सप्ताह में संक्षिप्त कारोबारी सत्र होगा क्योंकि दिवाली की छुट्टियों के कारण 13 और 14 नवंबर को कोई सामान्य कारोबारी सत्र नहीं होगा। (एजेंसी)


First Published: Sunday, November 11, 2012, 22:32

comments powered by Disqus