Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 10:35
नई दिल्ली : देश के शेयर बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव का दौर इस सप्ताह भी जारी रहने की संभावना है। विश्लेषकों का अनुमान है कि शेयरों में नरमी का दौर अभी जारी रहेगा पर प्रमुख शेयरों के कीमतों में पिछले सप्ताह आई भारी गिरावट के मद्देनजर सोमवार को थोड़ा सुधार दिखने की भी उम्मीद की जार रही है।
आईआईएफएल के खुदरा दलाली कारोबार के प्रभारी अध्यक्ष प्रशांत प्रभाकरण ने कहा, ‘इस सप्ताह भी बाजार में भारी उतार चढाव रहेगा और रुझान नरमी का होगा। इस दौरान बाजार की दशा और दिशा यूरो क्षेत्र के संकट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख जैसे कई कारकों से प्रभावित होगी।’
पिछले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली के दबाव में बांबे शेयर बाजार का प्रमुख 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 722.11 अंक टूट गया। अक्टूबर माह में औद्योगिक उत्पादन के संकुचन की रपट आने के बाद बाजार में निराशा और बढ़ गई थी। अक्टूबर, 2011 में औद्योगिक उत्पादन वाषिर्क आधार पर 5.1 प्रतिशत घट गया था।
रिजर्व बैंक ने 16 दिसंबर को जारी अपनी ब्याज की अर्ध तिमाही समीक्षा में अपनी नीतिगत ब्याज दरों - रेपो और रिवर्स रेपो में कोई बदलाव नहीं किया पर इसमें रिण का प्रवाह बढाने के लिए कोई उपाय न किए जाने से बाजार को निराशा हुई और नीति के दिन प्रमुख सूचकांक चढने के बाद अंत टूट कर बंद हुए। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने संकेत दिया है कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट को ध्यान में रख कर आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी की जा सकती है पर उन्होंने इसके ‘समय’ को लेकर कोई अटकलबाजी करने से साफ इनकार किया।
सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से रुपए की विनिमय दर काफी हद तक संभल गयी। सप्ताह के शुरू में अमेरिकी डॉलर के समक्ष रुपया 54.32 के ऐतिहासिक निम्नतम स्तर तक चला गया था। रिजर्व बैंक द्वारा वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने से रूपए में तेज सुधार हुआ और शुक्रवार को बंद दर 52.70.71 रुपए प्रति डॉलर रही।
देश के शेयर बाजार का ‘दाबमापी’ कहा जाने वाला शेयर बाजार का सेंसेक्स इस साल करीब 25 प्रतिशत घट चुका है। गत सप्ताह आखिरी दिन शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़ा था लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में नकदी बढाने के उपाय न दिखने से बाजार में बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स 345.12 अंक टूटकर 15,491.35 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी सप्ताह के आखिरी दिन 92.75 अंक टूटकर 4,651.60 अंक पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 16:07