Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 16:50
मुंबई : शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में जारी गिरावट आज थम गई। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मजबूत शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 188 अंक सुधरकर बंद हुआ। पिछले पांच सत्र में 815 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 187.97 अंक उपर 18,414.45 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.60 अंक चढ़कर 5,558.70 अंक पर जा टिका। कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 5,477.20 अंक पर आ गया था। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने निचले स्तर पर उपलब्ध दिग्गज शेयरों में लिवाली की। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख से भी स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 16:50