Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 17:41

मुंबई : विदेशी कोषों और छोटे निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी दिनों में जारी गिरावट मंगलवार को थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 23 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले सात सत्र में 890 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 23.11 अंक के सुधार के साथ 18,704.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 18,758.88 और 18,612.37 अंक के दायरे में घूमता रहा।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.75 अंक की बढ़त के साथ 5,641.60 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि बृहस्पतिवार को डेरिवेटिव्ज सौदों का निपटान होने से पहले निवेशकों द्वारा लंबे समय से किए सौदों का निपटान करने से बाजार की धारणा में सुधार हुआ। निवेशकों ने एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचयूएल और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में लिवाली की।
इसके अलावा, यूरोपीय बाजारों के मजबूती के साथ खुलने का भी स्थानीय बाजारों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। सरकार द्वारा एयरएशिया इनवेस्टमेंट के प्रस्ताव समेत 732 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के छह एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने से वैश्विक निवेशक उत्साहित हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 17:41