शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 161 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 161 अंक लुढ़का


मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.89 अंकों की गिरावट के साथ 17,380.75 पर और निफ्टी 56.55 अंकों की गिरावट के साथ 5,258.50 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 15.98 अंकों की तेजी के साथ 17,557.62 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का ऊपरी स्तर साबित हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 17,337.61 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,298.20 पर खुला। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,303.25 के ऊपरी और 5,238.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रुख रहा। मिडकैप 2.84 अंकों की तेजी के साथ 5,998.84 पर और स्मॉलकैप 4.45 अंकों की तेजी के साथ 6,385.72 पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 17:18

comments powered by Disqus