शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 113 अंक नीचे

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 113 अंक नीचे

मुंबई : ऊंचे भाव पर उपलब्ध शेयरों में निवेशकों की मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 113 अंक नीचे बंद हुआ।

पिछले तीन कारोबारी सत्र में 1,000 अंक से अधिक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 113.57 अंक टूटकर 19,463.82 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 41.30 अंक लुढ़क कर 5,857.55 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 54.34 अंक नीचे 11,566.47 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और इनफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफा वसूली किए जाने से बाजार में गिरावट का रख बना। इसके अलावा, रीयल्टी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में गिरावट का भी असर बाजार की धारणा पर देखने को मिला।

इस बीच, दोपहर सत्र में डालर के मुकाबले रपया 16 पैसे टूटकर 59.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रपया में गिरावट से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई जिससे सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 17:49

comments powered by Disqus