शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 216 अंक टूटा

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 216 अंक टूटा

मुंबई : शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई। डालर के मुकाबले रुपये में नरमी के रख के बीच निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.57 अंक टूटकर बंद हुआ। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में सतर्कता का रख रहा।

पिछले पांच कारोबारी सत्र में 1,758 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 215.57 अंक की गिरावट के साथ 19,781.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.45 अंक नीचे 5,850.70 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 104.25 अंक नीचे 11,734.34 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की अगले सप्ताह बैठक होने तक बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहने की संभावना है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 17:38

comments powered by Disqus