Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 17:47
मुंबई : एशियाई बाजारों में नरमी के रुख के बीच उच्च स्तर पर सटोरियों की मुनाफा वसूली से गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56 अंक टूट गया।
पिछले छह कारोबारी सत्रों में 470 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 56.15 अंक नीचे 18,646.26 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.35 अंक नीचे 5,738.75 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने आज मुनाफा वसूली की। आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, डा. रेड्डीज और सन फार्मा का शेयर टूट गया।
हालांकि, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एसबीआई में भारी लिवाली से बाजार थोड़ा संभल गया। जहां टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत चढ़ा, वहीं एसबीआई में 1.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 17:47