Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 10:29

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19,000 के मनोवैज्ञानिक सीमा के पार चला गया। सेंसेक्स सुबह लगभग 9.47 बजे 166.68 अंकों की तेजी के साथ 19,008.76 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.20 अंकों की तेजी के साथ 5,774.65 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.55 अंकों की तेजी के साथ 18,873.63 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.25 अंकों की तेजी के साथ 5,736.70 पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच निवेशकों की शेयरों की लिवाली से बाजार की धारणा मजबूत हुई। इस बीच हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.29 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ खुला। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 10:29