Last Updated: Monday, September 17, 2012, 10:12

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार नौवें दिन जारी रहा तथा 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 218 अंक की बढ़त के साथ खुला।
एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आई। इससे पिछले 8 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,153 अंक चढ़ा है। शुरुआती कारोबार में यह 218.37 अंक या 1.18 फीसद की बढ़त के साथ 18,682.64 अंक पर पहुंच गया। पूंजीगत सामान, बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी थी।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 58.65 अंक या 1.05 फीसद की बढ़त के साथ 5,636.30 अंक पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा आज आनी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 10:12