शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 207 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 207 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 207 अंकों की तेजी मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207 अंकों की तेजी के साथ 18,519.44 पर और निफ्टी 63.30 अंकों की तेजी के साथ 5,471.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.59 अंकों की तेजी के साथ 18,386.53 पर खुला और 206.50 अंकों या 1.13 फीसदी तेजी के साथ 18,519.44 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,546.60 के ऊपरी और 18,210.75 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.30 अंकों की तेजी के साथ 5,428.75 पर खुला और 63.30 अंकों या 1.17 फीसदी तेजी के साथ 5,471.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,478.80 के ऊपरी और 5,377.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 48.58 अंकों की तेजी के साथ 5,358.75 पर और स्मॉलकैप 38.65 अंकों की तेजी के साथ 5,247.51 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (2.04 फीसदी), बैंकिंग (1.91 फीसदी), तेल एवं गैस (1.59 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.55 फीसदी) और वाहन (1.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 17:16

comments powered by Disqus