शेयर बाजार में मामूली तेजी, 21 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार में मामूली तेजी, 21 अंक चढ़कर बंद


मुंबई : देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.20 अंकों की तेजी के साथ 17,257.38 पर और निफ्टी 11.50 अंकों की तेजी के साथ 5,240.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.26 अंकों की तेजी के साथ 17,244.44 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,220.70 पर खुला।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 57.39 अंकों की तेजी के साथ 6,069.67 पर और स्मॉलकैप 72.41 अंकों की तेजी के साथ 6,520.30 पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 16:59

comments powered by Disqus