शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 21 अंक मजबूत

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 21 अंक मजबूत

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 21 अंक मजबूतमुंबई : अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा कुछ और सुधारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद में निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार में आज तेजी लौट आई और बीएसई सेंसेक्स 21 अंक मजबूत हुआ। कल सेंसेक्स 79 अंक गिरा था पर आज यह 21.07 अंक चढ़कर 18,694.41 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.30 अंक सुधरकर 5,673.90 अंक पर जा टिका।

ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार आर्थिक सुधारों को और गति देगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के लिए वित्तीय पुनर्गठन का प्रस्ताव मंजूर किए जाने से बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

उन्होंने कहा कि कारोबार के मध्य में कुछ मुनाफा वसूली हुई जिससे तेजी सीमित हो गई। हालांकि, बाजार में कमोबेश तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 12 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 17:41

comments powered by Disqus