Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 20:24
नई दिल्ली : बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों की धारणा नकारात्मक होने के कारण भारतीय बाजार भारी बिकवाली दबाव में बने रहेंगे लेकिन एक बार रुपये में स्थिरता आने से बाजारों में कुछ सुधार हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय शेयर बाजार तथा रुपये में लगातार गिरावट आ रही है। बीएसई सेंसेक्स श्रुकवार को चार प्रतिशत टूटा जबकि सोमवार को इसमें 291 अंक की और गिराव आई। रुपया आज अमेरिकी डॉलर की तुलना में 64 रुपये तक लुढ़क गया।
डीएसपी मेरिल लिंच (इंडिया) के अनुसंधान विश्लेषक ज्योतिवर्धन जयपुरिया ने कहा, भारत को निवेशकों को बेचैन करने वाला सबसे बड़ा एक कारण मुद्रा है। मुद्रा में स्थिरता से हमें तथा निवेशकों को भारत के प्रति और आशावान बनाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 20:24