Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 17:37

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.18 अंकों की तेजी के साथ 17,885.26 पर और निफ्टी 54.70 अंकों की तेजी के साथ 5,421.00 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.06 अंकों की तेजी के साथ 17,705.14 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का निचला स्तर साबित हुआ। सेंसेक्स ने 17,898.35 के ऊपरी स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.46 फीसदी), एनटीपीसी (3.12 फीसदी), एचडीएफसी (2.92 फीसदी), गेल इंडिया (2.58 फीसदी) और टाटा पावर (2.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले प्रमुख शेयरों में रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.45 फीसदी), भारती एयरटेल (1.32 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (0.66 फीसदी), टाटा स्टील (0.66 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.59 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.40 अंकों की तेजी के साथ 5,368.70 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का निचला स्तर साबित हुआ। निफ्टी ने 5,425.15 के ऊपरी स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 14.88 अंकों की तेजी के साथ 6,172.84 पर और स्मॉलकैप 34.43 अंकों की तेजी के साथ 6,649.68 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.76 फीसदी), बिजली (1.66 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी), रियल्टी (1.22 फीसदी) और वाहन (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.03 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1504 शेयरों में तेजी और 1355 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 17:37