Last Updated: Friday, April 5, 2013, 11:55

मुंबई : चीनी कंपनियों के शेयर चढ़ने के बावजूद कारोबारियों द्वारा कोषों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 46 अंक कमजोरी से खुला। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 46.72 अंक अथवा 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 18,462.98 अंक पर खुला। इससे पिछले दो सत्रों के दौरान 531.25 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.90 अंक अथवा 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 5,561.85 अंक पर खुला। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उपभोक्ता सामान, सूचना प्रौद्योगिकी, बैकिंग एवं तकनीक कंपनियों शेयरों में दबाव बना रहा। इसके अलावा एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कारोबारियों द्वारा कोषों की बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 10:16