Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 09:07

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी सात सप्ताह के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स में पांच कारोबारी दिवस में से तीन दिन गिरावट दर्ज की गई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस माह अब तक (15 फरवरी) 426.83 अंकों या 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस साल अब तक सेंसेक्स में 41.44 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी रही।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स 16.62 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 19468.15 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 5887.40 पर बंद हुआ। 27 दिसंबर 2012 के बाद निफ्टी का यह सबसे निचला स्तर है। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप में 1.91 फीसदी और स्मालकैप में 3.73 फीसदी की गिरावट रही। उल्लेखनीय है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज के निवेशक सेवा ने निवेशकों को चेताया कि भारत का चालू खाता घाटा और बाहरी ऋण बढ़ रहा है। इससे निवेशकों में नकारात्मक संदेश गया और शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 09:07