Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 17:50
.jpg)
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.37 अंकों की गिरावट के साथ 19,659.82 पर और निफ्टी 30.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,956.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.65 अंकों की गिरावट के साथ 19,665.54 पर खुला और 91.37 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 19,659.82 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 19,717.26 के ऊपरी और 19,631.97 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (4.06 फीसदी), गेल इंडिया (1.64 फीसदी), बजाज ऑटो (1.49 फीसदी), सिप्ला (1.18 फीसदी) और एसबीआई (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.19 फीसदी), भारती एयरटेल (1.93 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.73 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.64 फीसदी) और आईटीसी (1.58 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,948.20 पर खुला और 30.35 अंकों या 0.51 फीसदी गिरावट के साथ 5,956.90 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में 5,970.35 के ऊपरी और 5,946.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट रही। मिडकैप 45.88 अंकों की गिरावट के साथ 6,863.70 पर और स्मॉलकैप 71.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,935.67 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.86 फीसदी) में तेजी रही।
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.57 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.03 फीसदी), बिजली (0.75 फीसदी), धातु (0.74 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.65 फीसदी)। बीएसई में कुल कारोबार में गिरावट का रुझान रहा। कुल 819 शेयरों में तेजी और 1417 में गिरावट रही, जबकि 717 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 17:50