शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सप्ताह रही तेजी

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सप्ताह रही तेजी

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत साप्ताहिक कारोबार में 0.76 फीसदी या 133.34 अंकों की तेजी के साथ 17,691.08 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.09 फीसदी या 359.81 अंकों की तेजी के साथ 17,557.74 पर बंद हुआ था। उससे पिछले सप्ताह यह 2.13 फीसदी या 358.74 अंकों की तेजी के साथ 17,197.93 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी गत साप्ताहिक कारोबार में 0.86 फीसदी या 45.9 अंकों की तेजी के साथ 5366.30 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह निफ्टी 2.00 फीसदी या 104.70 अंकों की तेजी के साथ 5,320.40 पर बंद हुआ था। उससे पिछले सप्ताह यह 2.27 फीसदी या 115.85 अंकों की तेजी के साथ 5,215.70 पर बंद हुआ था।

आलोच्य अवधि में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग एक फीसदी तेजी रही। मिडकैप 0.96 फीसदी या 58.35 अंकों की तेजी के साथ 6,157.96 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह मिडकैप में 0.45 फीसदी तेजी रही थी।

बीएसई का स्मॉलकैप आलोच्य अवधि में 1.00 फीसदी या 65.48 अंकों की तेजी के साथ 6,615.25 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह स्मॉलकैप में 0.06 फीसदी तेजी रही थी।

गत सप्ताह सेंसेक्स में तेजी में रहने वाले प्रमुख शेयरों में रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.23 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.85 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.64 फीसदी), एचडीएफसी (3.24 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.48 फीसदी)।

सेंसेक्स में इस सप्ताह गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (7.21 फीसदी), टाटा पावर (2.60 फीसदी), सन फार्मा (2.21 फीसदी), आईटीसी लिमिटेड (2.20 फीसदी) और एनटीपीसी (2.09 फीसदी)।

गत सप्ताह बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.30 फीसदी), वाहन (1.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.75 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.44 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों धातु (1.84 फीसदी), बिजली (1.10 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.41 फीसदी) और रियल्टी (0.09 फीसदी) में गिरावट रही।

इस सप्ताह स्वतंत्रता दिवस को अवकाश रहने के कारण चार कारोबारी सत्र ही सम्पन्न हुआ।

सप्ताह महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाक्रमों में देश की समग्र महंगाई दर जुलाई में घटकर 6.87 फीसदी दर्ज की गई, जो जून में 7.25 फीसदी थी। महंगाई दर में इस गिरावट से भारतीय रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए ब्याज दर में कटौती करने पर विचार कर सकता है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक आलोच्य अवधि में खाद्य वस्तुओं में महंगाई 10.06 फीसदी रही, जो जून में 10.81 फीसदी थी। पिछले साल की समान अवधि में खाद्य महंगाई दर 8.19 फीसदी थी।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा ही मंगलवार को जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक देश का निर्यात जुलाई 2012 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.8 फीसदी कम 22.4 अरब डॉलर रहा। पिछले साल जुलाई में निर्यात 26.3 अरब डॉलर रहा था।

आयात इसी अवधि में 37.9 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल जुलाई में 41.1 अरब डॉलर था। आयात की तुलना में निर्यात कम रहने के कारण आलोच्य अवधि में 15.5 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 14.8 अरब डॉलर था।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि कई मुद्दों पर राजनीतिक सहमति के अभाव के कारण देश का विकास प्रभावित हो रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को नौवीं बार सम्बोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि देश में कई मुद्दों पर राजनीतिक आम सहमति के अभाव के कारण तेज आर्थिक विकास का माहौल नहीं बन पा रहा है। (एजेंसी)


First Published: Saturday, August 18, 2012, 18:41

comments powered by Disqus