शेयरों के मुकाबले सोने के निवेश में हुआ ज्यादा नुकसान

शेयरों के मुकाबले सोने के निवेश में हुआ ज्यादा नुकसान

शेयरों के मुकाबले सोने के निवेश में हुआ ज्यादा नुकसान नई दिल्ली : विभिन्न बाजारों में सुस्त धारणा के बीच इस साल सोने में निवेश शेयरों की तुलना में घाटे का सौदा रहा है। शेयरों की तुलना में सोने में निवेश में दोगुना घाटा हुआ है।

इस साल यानी 2013 की शुरआत से सोने के दामों में करीब 8.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 4 फीसदी लुढ़का है। हालांकि पिछले एक दशक से अधिक से सोने का प्रदर्शन शेयर बाजार की तुलना में बेहतर रहता आया है।

जानकारों का कहना है कि हाल के महीनों में खरीद मांग घटने से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का रख है। 1 जनवरी, 2013 को सोना 31,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो कल घटकर 28,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं साल के पहले दिन सेंसेक्स 19,580.81 अंक के स्तर पर था, जो कल गिरकर 18,789.34 अंक पर आ गया।

जानकारों के मुताबिक सोना एक अंतरराष्ट्रीय जिंस है और विदेशी शेयर बाजारों से इसका अधिक नजदीकी संबंध है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजार चढ़ा है। जब शेयर बाजार चढ़ता है, तो निवेशक सोने से निवेश निकालने लगते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 18:37

comments powered by Disqus