संकट से उबरने को एयर इंडिया लेगी विज्ञापन का सहारा

संकट से उबरने को एयर इंडिया लेगी विज्ञापन का सहारा

संकट से उबरने को एयर इंडिया लेगी विज्ञापन का सहारानई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया इससे उबरने के लिए विज्ञापन का सहारा लेने की योजना बना रही है। वह अपने विमानों तथा इसके टिकटों पर विभिन्न कम्पनियों के विज्ञापन प्रचारित करने की योजना बना रही है, ताकि राजस्व संग्रहित किया जा सके।

एयर इंडिया के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, हमारी योजना विज्ञापनदाताओं को विमानों पर विज्ञापन लगाने की अनुमति देने की है। विज्ञापन विमान के पिछले हिस्से में या विमान के ऊपरी हिस्से पर लगाए जा सकेंगे।

विमानन कम्पनी को उम्मीद है कि उसे हर महीने एक विमान पर लगने वाले विज्ञापन से पांच लाख से 20 लाख रुपये तक की आमदनी होगी। एक से अधिक विज्ञापन होने की स्थिति में यह राशि प्रति विमान 40 लाख रुपये तक हो सकती है।

एयर इंडिया के बेड़े में इस वक्त 111 विमान हैं और उम्मीद की जा रही है कि इससे विमानन कम्पनी का वित्तीय संकट दूर होगा।

विमानन कम्पनी को हालांकि अधिक उम्मीद विमान के भीतर लगने वाले विज्ञापनों से है। सूत्र के अनुसार, यात्री विमान के ऊपरी हिस्से पर विज्ञापन देख भी सकते हैं या नहीं भी। लेकिन वे पैनल, स्क्रीन और तकिये तथा सीट के कवर पर निश्चित तौर पर विज्ञापन देखेंगे।

विमानन कम्पनी बोर्डिग पास और बैग टैग पर भी विज्ञापन लगाने के बारे में विचार कर रही है। इस तरह का विज्ञापन पिछले कुछ समय से चर्चा में है और यह लोकप्रिय हो रहा है।

सूत्र ने कहा, हमने इस तरह के अवसर खोए हैं, लेकिन हमारे पास एक बार फिर इसे लेकर व्यावसायिक प्रस्ताव हैं, जो जल्द ही लागू किए जा सकते हैं।

एयर इंडिया को करीब दो करोड़ 20 लाख बोर्डिग पास पर विज्ञापन से सालाना अतिरिक्त आय की उम्मीद है।

आय का तीसरा तरीका कम्पनियों को विमान में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के नमूने प्रदर्शित करने की अनुमति देना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 20:24

comments powered by Disqus