संशोधित सेवा कर रिटर्न फार्म अब उपलब्ध

संशोधित सेवा कर रिटर्न फार्म अब उपलब्ध

नई दिल्ली : राजस्व विभाग ने आज कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के लिए संशोधित या सुधार वाला सेवा कर रिटर्न फार्म अब एससीईएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के लिए सेवा कर रिटर्न फार्म का संशोधित संस्करण अब एससीईएस पर अपलोड किया जा सकता है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नया रिटर्न फार्म सिर्फ अप्रैल-जून की अवधि के लिए जबकि नकारात्मक सूची पेश नहीं की गई थी। विभाग ने पहली तिमाही के लिए रिटर्न जमा कराने की समयसीमा एक माह बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 22:08

comments powered by Disqus