सज रहा एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर - Zee News हिंदी

सज रहा एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर

वाशिंगटन/नॉर्थ चार्लस्टन : एयर इंडिया के लिए साउथ कैरोलिना में एसेम्बल किए जाने वाले चार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों में से पहले विमान को अंतिमरूप से सुसज्जित किए जाने का काम भव्य समारोह के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। कैरोलिना में भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली गवर्नर हैं।

 

हेली और अमेरिकी रिप्रजेंटेटिव लिंडसे ग्राहम ने शुक्रवार को नॉर्थ चार्लस्टन में आयोजित कार्यारम्भ समारोह में उपस्थित बोइंग के कर्मचारियों और अतिथियों की लगभग 7,000 की भीड़ के बीच शिरकत की।

 

इसके बाद विमान फ्लाइट लाइन में जाएगा, जहां उसकी प्रणालियों तथा इंजन की जांच होगी और उसके बाद उसकी टैक्सी जांच और परीक्षण उड़ान होगी। 2012 के मध्य में एयर इंडिया को आपूर्ति किए जाने वाले इस विमान का काम तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है।

 

बोइंग की साउथ कैरोलिना इकाई के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक, जैक जोन्स ने कहा, हम आज समारोह मनाएंगे, और कल हम एयर इंडिया को आपूर्ति के लिए विमान को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। जोन्स ने कहा कि साउथ कैरोलिना के चार विमानों में से पहले की बिक्री से हेली का कुछ भी लेना-देना नहीं है।

 

बोइंग के व्यावसायिक विमान शाखा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिम अलबॉघ ने कहा, बोइंग के लिए यह गौरव का क्षण है, क्योंकि हम अपने तीसरे फाइनल एसेम्बली साइट से एक विमान को अंतिम रूप दे रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 18:35

comments powered by Disqus