Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 16:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय ने सत्यम के संस्थापक बी रामलिंग राजू की 822 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्ति कुर्क की। पूर्व में सत्यम कंप्यूटर्स के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी वर्ष 2009 में देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले की शिकार बनी थी।
सत्यम के खिलाफ आयकर विभाग ने वर्ष 2003-04 से 2008-09 के लिए कंपनी को 617 करोड़ रुपये के टैक्स के लिए नोटिस जारी किया था। उस वक्त इस कंपनी को इसके संस्थापक बी रामलिंगा राजू और उनकी टीम चला रही थी। इसी टीम टीम पर ही कंपनी में 14,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 617 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी आयकर विभाग में जमा कराई थी। यह गारंटी 31 दिसंबर, 2011 तक वैध रही। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 16:02