Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 05:25
नई दिल्ली : अंकेक्षण विनियामक आईसीएआई ने लवलॉक एवं लेविस के दो चार्टर्ड अकाउन्टेंट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है और 14 हजार करोड़ रुपए के सत्यम घोटाले में उनकी भूमिका को देखते हुए दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने एक बयान में कहा, ‘आईसीएआई की अनुशासन समिति ने जांच में लवलॉक एवं लेविस के चार्टर्ड अकाउंटेंट पुलावर्ती शिव प्रसाद और चिंतापटला रवींद्रनाथ को पेशेवर कदाचार का दोषी पाया।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 10:55