Last Updated: Friday, August 9, 2013, 18:29

नई दिल्ली : दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज को पेटेंट विवाद के निपटान हेतु भुगतान के कारण जून 2013 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 1,276.10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 795.55 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।
सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि उसने अमेरिका की फाइजर और वेथ तथा जर्मनी की नीकाम्ड कंपनी के साथ ‘प्रोटोनिक्स’ के पेटेंट संबंधी मामले को निपटाने के लिए उसे 2,517.41 करोड़ रुपए (पिछले साल 583.58 करोड़ रुपए) का प्रावधान करना पड़ा है। यह समझौता 11 जून 2013 को हुआ।
जून 2013 की तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 3,502.73 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,683.47 करोड़ रुपए थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 18:29