'सब ठीक है, आईएटीए के साथ बैठक आज' - Zee News हिंदी

'सब ठीक है, आईएटीए के साथ बैठक आज'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: संकट में चल रही किंगफिशर की उड़ानें रद्द की जाती रही है, इस बीच किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने गुरुवार को पायलटों से मुलाकात की और कहा, फलाइट अपने समय पर उड़ान भरेंगीं।

 

राजधानी दिल्ली में मीडियो को संबोधित करते हुए माल्या ने कहा, एयरलाइंस के पायलट बहुत वाफादार थे। उनके साथ बहुत ही उपयोगी बैठक हुई। जबकि उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा भी एक प्राथमिकता थी।

 

उन्होंने कहा, हम गर्मियों की फलाइटों के लिए मूल्यांकन करने को बाध्य हैं। उड़ानों की सूची तैयार की जा रही है।

 

हम अपनी फलाइटों को जितना हो सके उड़ाने भरते हुए देखना पसंद करेंगे।

 

उन्होंने यह भी मीडिया को बताया कि आईएटीए के साथ  बैठक शुक्रवार को निर्धारित किया गया है।

 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शीर्ष निकाय (आईएटीए) ने किंगफिशर एयरलाइंस को इस महीने की शुरुआत में भुगतान न करने के कारण निलंबित कर दिया था।

 

लेकिन, आईएटीए ने कहा कि बातचीत में निलंबन समाप्त करने पर विचार होगा।

 

किंगफिशर एयरलाइंस पर 7,057.08 करोड़ रुपये का कर्ज है। जिसके चलते हर रोज दर्जनों उड़ानें रद्द की जाती रही हैं। टैक्स आधिकारियों ने भी बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण बैंक खातों को बंद कर दिया है। किंगफिशर की कठिनाईयां सर्वविदित हैं।

First Published: Friday, March 16, 2012, 00:25

comments powered by Disqus