Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 16:31
नई दिल्ली : आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि उन सभी करदाताओं के लिए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि एक माह बढ़ा दी गई है जिन्हें 31 जुलाई तक रिटर्न भरना था। ऐसे सभी करदाता अब 31 अगस्त 2012 तक अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
विभाग ने आज स्पष्ट किया कि इस संबंध में 31 जुलाई को रिटर्न भरने की अंतिम तिथि एक माह आगे बढ़ाने संबंधी अधिसूचना निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए दाखिल होने वाली सभी रिटर्न के लिए जारी की गई थी। कुछ समाचार पत्रों में इस तरह की खबर प्रकाशित हुई कि केवल इलेक्ट्रानिक प्रणाली के जरिए रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए ही अंतिम तिथि एक माह बढ़ाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 16:31