सबसे धनवान कोल इंडिया - Zee News हिंदी

सबसे धनवान कोल इंडिया



मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड देश की सबसे मूल्यवान कंपनी हो गई है. बुधवार को शेयर बाजार में मध्य सत्र तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से सीआईएल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया.

मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस बीते करीब चार वर्ष से बाजार पूंजीकरण के मामले में अव्वल बनी हुई थी. अब देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की बादशाहत खत्म हो गई. चार साल पहले सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को पछाड़ रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी. रोचक यह है कि अब उसे एक सरकारी कंपनी ने ही पीछे छोड़ा है.

शेयर मूल्यों में दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बुधवार को सीआइएल का बाजार पूंजीकरण 2,51,296 करोड़ रुपये हो गया। यह आरआइएल के बाजार पूंजीकरण से 4,167 करोड़ रुपये ज्यादा था.

12 बजे बीएसई में सीआईएल का बाजार पूंजीकरण रिलायंस इंडस्ट्रीज से अधिक हो गया. उस समय सीआईएल का बाजार पूंजीकरण 2,50,538 करोड़ रुपए था, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,50,468 करोड़ रुपए था. शेयर इस दिन 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए और बंबई शेयर बाजार में कारोबार के अंत तक कंपनी का बाजार मूल्य 2,47,129 करोड़ रुपये रहा.

बाजार पूंजीकरण को कंपनी के शेयर मूल्य से उसके कुल शेयरों को गुणा कर निकाला जाता है. आय के मामले में भी सीआइएल ने अव्वल बनने की इच्छा जाहिर की है. कंपनी के अध्यक्ष एनसी झा ने कहा कि अगला चरण मुनाफा और कारोबार के लिहाज से देश की नंबर वन कंपनी बनने का है. फिलहाल ओनएनजीसी 2,37,200 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 12:09

comments powered by Disqus