Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 15:19
मनीला : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यहां शनिवार को कहा कि सरकार सब्सिडी को मौजूदा कारोबारी साल में घटाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दो फीसदी से कम करेगी और अगले तीन सालों में इसे और घटाकर जीडीपी की 1.75 फीसदी तक ले जाएगी। मुखर्जी ने यहां एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर की अध्यक्षता स्वीकार करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार विकास को बढ़ावा देने और वित्तीय घाटा कम करने के लिए कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा, 'वित्तीय मोर्चे पर हम 2012-13 में सब्सिडी को जीडीपी के दो फीसदी से कम और अगले तीन सालों में जीडीपी के 1.75 फीसदी तक ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं।' मुखर्जी ने कहा, 'आम बजट 2012-13 में हमने घरेलू विकास के इंजनों पर ध्यान दिया है। हमने निजी क्षेत्र के निवेश को 2008 से पहले के स्तर पर ले जाने और ढांचागत क्षेत्र तथा कृषि क्षेत्र में आपूर्ति की बाधा दूर करने की कोशिश की है।' मुखर्जी ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ के संकट ने देश की अर्थव्यवस्था को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 20:55