Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 15:15

चंडीगढ़ : तेल कंपनियां हर परिवार को दिए जाने वाले सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या पर निगाह रख सकती हैं क्योंकि उनके पास इस बारे में आंकड़े उपलब्ध हैं।
तेल कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, तेल कंपनियों के पास अपने ग्राहकों का सारा डेटा उपलब्ध है। वे किसी परिवार में साल भर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडरों की संख्या पर आसानी से निगाह रख सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार के ताजा फैसल के अनुसार एक परिवार को अब साल में छह सिलेंडर ही सब्सिडी पर मिलेंगे। मौजूदा वित्त वर्ष में उन्हें अब तीन ही गैस सिलेंडर सब्सिडी पर मिलेंगे। इसके बाद उन्हें सिलेंडर के लिए बाजार की दर पर पैसा देना होगा।
इंडियन आयल के एक अधिकारी ने कहा, एलपीजी ग्राहकों को अब 31 मार्च 2013 तक तीन सिलेंडर ही सब्सिडी पर मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 15:15