Last Updated: Monday, November 28, 2011, 09:48
वाशिंगटन : यूरोपीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को आगाह किया कि मौजूदा वित्तीय संकट के कारण सभी यूरोपीय संघ देशों की सरकारी रेटिंग खतरे में हैं।
एजेंसी ने ताजा बयान में कहा है कि यूरो क्षेत्र घरेलू एवं बैंकिंग ऋण संकट के निरंतर तीव्र प्रसार को देखते हुए सभी यूरोपीय सरकारों के ऋण साख खतरे में है। मूडीज ने कहा है, बाजार के हालात को फौरी तौर पर स्थिर करने वाले नीतिगत कदमों या किन्हीं अन्य कारणों से हालात स्थिर होने तक रिण जोखिम बढ़ता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि यूनान, आयरलैंड व पुर्तगाल को रेटिंग में कमी का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा अपने खातों को अंतरराष्ट्रीय ऑडिटरों के लिए खोलने वाला स्पेन व इटली भी दबाव में है। फ्रांस ने अपनी रेटिंग बनाए रखने के लिए हाल में बजट में भारी कटौती की योजना लागू करने की घोषणा की है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 15:18