Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 00:08

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति समूह ने शुक्रवार रात दावा किया कि उसने समय-समय पर कानून की सभी आवश्यकताओं का अनुपालन किया है। गडकरी की कंपनी संदिग्ध वित्त पोषण के आरोपों में सरकारी जांच के घेरे में है।
पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड (पीपीएसएल) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मीडिया में जो आधारहीन आरोप चल रहे हैं उनको देखते हुए उसे कंपनी मामलों के मंत्रालय से निष्पक्ष जांच की उम्मीद है। उम्मीद है कि मंत्रालय की जांच इन आरोपों से प्रभावित नहीं होगी।
मंत्रालय ने पीपीएसएल के मामलों की जांच शुरू की है। आयकर विभाग भी कंपनी में वित्त पोषण के स्रोतों की जांच कर रहा है। पीपीएसएल के प्रबंध निदेशक सुधीर दिवे की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि कंपनी ने समय-समय पर कानून का पालन किया है। उन्होंने कहा, हमसे जो भी अतिरिक्त सूचना या स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, हम उसे उपलब्ध कराएंगे।
बयान में कहा गया है कि पीपीएसएल ऐसी कंपनी है जो समाज के कल्याण और विदर्भ क्षेत्र के किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। इसके साथ लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं।
आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हम इन कंपनियों तथा पूर्ति में निवेश करने वाली 18 कंपनियों के वित्त के स्रोतों का पता लगाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में लगता है कि कई छद्म कंपनियों ने पीपीएसएल में निवेश किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 00:08