Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 21:13

बैंगलुरू: गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजकोषीय घाटे को काबू में करने के लिए कई उपायों पर विचार कर रहे हैं और सरकार अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी पर वापस ले आएगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘ मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री सह वित्त मंत्री राजस्व संग्रह को दुरुस्त करने और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण लगाने के लिए कई उपायों पर विचार कर रहे हैं। हम गैर योजनागत खर्चें में एक समान कटौती पहले ही लागू कर चुके हैं। इससे मदद मिलेगी।’
चिदंबरम ने बचत, निवेश, राजकोषीय घाटे और चालू खाता घाटा को चार मौलिक मुद्दों के तौर पर चिन्हित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों से बचत और निवेश में सुधार होगा। ‘ हम तेज आर्थिक वृद्धि दर के दौर में वापस लौटेंगे।’ चालू खाता घाटा पर उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिंसों के दाम और रुपये की विनियम दर पर निर्भर करता है क्योंकि देश को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कई जिंसों का आयात करना पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 21:13