Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 23:57

नई दिल्ली : सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद खाली हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार से शुरू करेगी जिसके जरिए उसे 40,000 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है।
फरवरी में उच्चतम न्यायालय ने 122 दूरसंचार लाइसेंस रद्द कर दिए थे जो मुख्य रूप से आठ कंपनियों से संबद्ध है। इसी स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगी।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक कार्य्रकम में कहा,‘हमने दूरसंचार क्षेत्र में मजबूत, त्वरित फैसले किए हैं। इसका परिणाम यह है कि हम नीलामी की प्रक्रिया में हैं।12 नवंबर को नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए थे उनमें यूनिनोर के 22, लूप टेलीकॉम के 21, सिस्तेमा श्याम के 21, आइडिया सेल्यूलर (स्पाइस कम्युनिकेशंस सहित) के 13, वीडियोकॉन के 21, एतिसलात यूबी (पूर्ववर्ती स्वान टेलीकाम) के 15, एसटेल के 6 तथा टाटा टेलीसर्विसेज (तीन सीडीएमए लाइसेंस) शामिल हैं।
सरकार लाइसेंस रद्द होने से खाली हुए सारे स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं कर रही है। बजाय इसके सरकार दिल्ली और मुंबई को छोड़कर हर सर्किल में अधिकतम 11 ब्लॉक के स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। दिल्ली व मुंबई में केवल आठ ही ब्लाक हैं इसलिए ये दोनों सर्किल इस दायरे में नहीं आते। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 17:13