सरकार का 325 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य

सरकार का 325 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में मंदी के बीच सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 325 करोड़ डॉलर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने राज्यसभा को आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, `सरकार ने वर्ष 2013-14 के लिए 325 अरब डालर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया है।`
अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित क्षेत्रों में मंदी के कारण तीन वर्षों में पहली बार वर्ष 2012-13 में देश का निर्यात 1.8 प्रतिशत घटकर 300.6 अरब डालर रह गया जिसके कारण देश का व्यापार घाटा 191 अरब डालर के रिकार्ड उच्च स्तर पर चला गया।

सरकार ने वर्ष 2012.13 के लिए 360 अरब डालर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2012 के दौरान निरंतर गिरावट के बाद जनवरी के महीने में निर्यात में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 17:40

comments powered by Disqus