सरकार का यू टर्न, नहीं बढ़ेंगे बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम

सरकार का यू टर्न, नहीं बढ़ेंगे बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली : सरकार ने छह रियायती एलपीजी सिलेंडरों के बाद उपभोक्ताओं द्वारा लिए जाने वाले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत 26.50 रुपए बढ़ाने के फैसले पर कड़े विरोध के बाद गुरुवार रात रोक लगा दी।

एक तेल कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने इसकी वजह बताए बिना कहा, ‘दामों में वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।’ बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में की गई ताजा वृद्धि को वापस ले लिया गया है और अब यह पुरानी दरों पर उपलब्ध होगा। अधिकारी ने कहा कि वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि का फैसला यथावत रहेगा।

इससे पहले गुरुवार को दिन में छह रियायती सिलेंडरों के बाद गैर रियायती सिलेंडर की कीमत 26.50 रुपए बढ़ाकर 922 रुपए करने का फैसला किया गया था। सुबह कीमत में वृद्धि की गई थी और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की वजह बताया गया था। सरकार ने सितंबर में सरकारी सहायता प्राप्त सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति प्रति परिवार छह सिलेंडर पर सीमित कर दी थी। दिल्ली में इस रियायती सिलेंडर का दाम 410.42 रुपए है।

First Published: Thursday, November 1, 2012, 23:41

comments powered by Disqus