Last Updated: Monday, October 8, 2012, 13:09
नई दिल्ली: सरकार विमानन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सरकार की योजना अगले कुछ साल में 10 से 15 नए हवाई अड्डे बनाने के अलावा गैर महानगरों में 50 अन्य हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण करने का है।
एशिया प्रशांत के नागरिक उड्डयन महानिदेशकों के 49वें सम्मेलन के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगले दो साल में गैर महानगरों के करीब 50 एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 10 से 15 नए हवाई अड्डों का विनिर्माण भी होगा।’
उन्होंने कहा कि देश का विमानन क्षेत्र सालाना 9 फीसद की दर से वृद्धि कर रहा है। मंत्री ने कहा, ‘अगले कुछ साल में हम हवाई यातायात में 10 फीसद से अधिक की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’ इस आकलन के आधार के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘बड़ा मध्यम वर्ग तेजी से बढ़ रहा है। व्यापार में वृद्धि हो रही है और भारत कम से कम छह प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करेगा।
हालांकि, इसमें कभी अस्थायी झटका लग सकता है, जैसा आज देखने को मिल रहा है, लेकिन हवाई यातायात में उल्लेखनीय इजाफा होगा।’ इससे पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने मौजूदा हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा नए हवाई अड्डों का भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस काम को मिश्रित रणनीति,सार्वजनिक, निजी क्षेत्र, संयुक्त उद्यम और सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिये अंजाम दे रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 13:09