सरकार के पास 1,000 अरब से अधिक की नकदी

सरकार के पास 1,000 अरब से अधिक की नकदी

मुंबई : रिजर्व बैंक ने आज कहा कि सरकार की नकदी चालू वित्त वर्ष में 1,000 अरब रुपये को पार कर जाएगी। वित्त मंत्रालय चालू वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये की बचत कर सकता है।

बजट के बाद पारंपरिक रूप से संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार के पास पर्याप्त नकदी है और बजट अनुमान के तहत पिछले साल के मुकाबले 5,000 करोड़ रुपये ज्यादा होगा। इससे नकदी की स्थिति और मजबूत होगी। मौजूदा स्तर पर नकदी करीब 1,000 अरब रुपए है।’ नकदी का आंकड़ा दिलचस्प है क्योंकि आमतौर पर सरकार और रिजर्व बैंक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताता है कि सरकार केंद्रीय बैंक के पास कितना पैसा रखा हुआ है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों को योजनागत व्यय में औसतन 10 प्रतिशत कटौती करने को कहा था। अबतक इस साल सरकार बजटीय व्यय का केवल 96 प्रतिशत व्यय कर पायी है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 5.2 प्रतिशत रहने की बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 21:42

comments powered by Disqus