'सरकार को आर्थिक वृद्धि घटने का एहसास' - Zee News हिंदी

'सरकार को आर्थिक वृद्धि घटने का एहसास'

बेंगलुरु: आईटी क्षेत्र के दिग्गज अजीम प्रेमजी ने शुक्रवार को कहा कि आखिर सरकार को इस बात का एहसास हो गया है कि आर्थिक वृद्धि दर घट रही है। प्रेमजी को पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद सरकार द्वारा कुछ नीतिगत पहल किए जाने की उम्मीद है, भले ही चुनावी नतीजें जो भी हों।

 

देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक फर्म विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘ मेरा व्यक्तिगत अनुमान है और मेरी कंपनी का सोचना है कि चुनाव के बाद सरकार नीतिगत निर्णय करने में अधिक सक्रिय होगी भले ही चुनावी नतीजों कुछ भी हों।’

 

प्रेमजी ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि उन्हें यह एहसास हो गया है कि देश की आर्थिक वृद्धि दर घट रही है जिसका अर्थव्यवस्था पर लंबा असर होगा।’ उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष थोड़ा और रचनाशील हो जाता है तो इससे संसदीय सुधार की संपूर्ण प्रक्रिया में तेजी आएगी और कुछ नीतिगत बदलाव सरकार करना चाहेगी जो प्रगति में सचमुच काम के होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 16:06

comments powered by Disqus