‘सरकार को गैस मूल्यवृद्धि से 2.2 अरब डॉलर का फायदा होगा’

‘सरकार को गैस मूल्यवृद्धि से 2.2 अरब डॉलर का फायदा होगा’

नई दिल्ली : बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि प्राकृतिक गैस का मूल्य दोगुना करने के निर्णय से सरकार को अधिक करों व लाभ में हिस्सा के तौर पर करीब 2.2 अरब डॉलर (करीब 13,000 करोड़ रुपये) का फायदा होगा।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गत 27 जून को प्राकृतिक गैस का मूल्य अप्रैल, 2014 से बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया। अप्रैल, 2014 में प्राकृतिक गैस का सांकेतिक मूल्य 8 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट रहने का अनुमान है जो अभी 4.2 डालर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और आयल इंडिया को सालाना अतिरिक्त 18,100 करोड़ रुपये (3.1 अरब डालर) का फायदा होगा। ओएनजीसी आयल इंडिया की आय वृद्धि का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा अधिक रॉयल्टी, आयकर, लाभांश व लाभांश कर के तौर पर सरकारी खजाने में जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 22:28

comments powered by Disqus