Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 13:48

मुंबई : बाजार नियामक सेबी ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में हिस्सेदारी बढ़ाकर 85.31 प्रतिशत करने को लेकर केंद्र सरकार को सार्वजनिक हिस्सेदारों के लिये खुली पेशकश लाने की छूट दे दी है।
सरकार ने बैंक के 30.84 करोड़ शेयर तरजीही आवंटन के आधार पर लेने का प्रस्ताव किया है। इससे सरकार की बैंक में हिस्सेदारी 79.15 प्रतिशत से बढ़कर 85.31 प्रतिशत हो जाएगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कल जारी आदेश में कहा कि यह केंद्र सरकार को खुली पेशकश के लिये छूट देने का उपयुक्त मामला है।
सेबी ने कहा कि सरकार द्वारा सेंट्रल बैंक में 2,406 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी डाली जा सकती है। इससे बैंक को 8 प्रतिशत सीआरएआर (कैपिटल टू रिस्क वेटेड एसेट्स रेशियो) हासिल करने में मदद मिलेगी जो बासेल दो नियमों के अनुरुप है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 13:48