Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 15:39

नई दिल्ली : सरकार नीलामी के रास्ते कोल इंडिया में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकारी खजाने को 8,400 करोड़ रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके लिये मर्चेन्ट बैंकरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विनिवेश विभाग ने कहा कि सरकार ने बिक्री पेशकश के माध्यम से शेयर बाजारों में कोल इंडिया में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.58 करोड़ से अधिक शेयर बेचने की योजना बनायी है। सरकार की फिलहाल कोल इंडिया की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कोल इंडिया का शेयर भाव फिलहाल 268 रपये प्रति इक्विटी है। इस लिहाज से सरकारी खजाने को 8,463 करोड़ रपये मिलेंगे। सरकार विनिवेश कार्यक्रम के प्रबंधन के लिये सात मर्चेन्ट बैंकरों का चयन करेगी। इसके लिये 26 अगस्त तक बोली मांगी गयी है।
सरकार कोल इंडिया के कर्मचारियों को निम्न कीमत दायरे पर 5 प्रतिशत रियायती भाव पर शेयर आवंटित करेगी। विनिवेश विभाग की शुरू में कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना थी लेकिन कर्मचारी संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध। जिसके कारण विनिवेश की मात्रा कम की गयी।
बहरहराल, कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। एक ट्रेड यूनियन ने 19 सितंबर से तीन दिन की हड़ताल को लेकर नोटिस दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 15:39