Last Updated: Monday, November 14, 2011, 02:51
मुंबई: देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सरकार से अपील की है कि वह नीतिगत फैसले को लेने में देरी न करें। नीतिगत फैसलों में सरकार की सुस्ती विकास पर भारी पड़ रही है। इस देरी की वजह से देश बहुत से मौके गंवा रहा है। इसलिए मुकेश अंबानी ने सरकार से अपील की है कि सरकार निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज करे।
विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में इंडिया इंक ने यह अपील की है। इस मंच से देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सरकारी नीति निर्धारण में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने की वकालत की है।
विश्व आर्थिक मंच के भारतीय संस्करण का रविवार को उद्घाटन हुआ। इस सम्मेलन में नीति निर्माताओं और उद्योगपतियों की ओर से ग्लोबल आर्थिक संकट के बीच देश के पूंजी प्रवाह को महफूज रखने के लिए मजबूत कदम उठाने की जरूरत बताई गई।
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश ने कहा कि जल्द फैसलों से अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी। सरकार राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से पैदा हुई नीतिगत खामियों को दूर करे। साथ ही गवर्नेस में सुधार लाने पर जोर देते हुए कहा कि कड़े फैसले लेने में देरी से सिर्फ इसलिए पीछे नहीं हटना चाहिए कि यहां लोकतंत्र है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 08:21