सरकार ने एनटीपीसी में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू की

सरकार ने एनटीपीसी में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू की

नई दिल्ली : सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी में अपनी 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए मर्चेंट बैंकों की नियुक्ति के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इस बिक्री से सरकार को 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटने की उम्मीद है। विनिवेश विभाग ने सार्वजनिक सूचना में कहा है, ‘‘प्रतिष्ठित मर्चेंट बैंकरों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। इन मर्चेंट बैंकरों के पास सार्वजनिक निर्गम या पूंजी बाजार में ओएफएस का अनुभव और विशेषज्ञता होनी चाहिए।

मर्चेंट बैंकरों को अपने आवेदन 14 दिसंबर तक जमा कराने होंगे। मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह बिक्री के लिए पेशकश मार्ग के जरिये देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फिलहाल सरकार की एनटीपीसी में 84.50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हिस्सेदारी बिक्री के बाद यह घटकर 75 फीसद से नीचे आ जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 00:07

comments powered by Disqus