Last Updated: Friday, November 16, 2012, 00:18
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि देश के सरकारी बैंकों में इस साल 63,200 नई भर्तियों होंगी और इनमें से करीब एक तिहाई भर्तियां भारतीय स्टेट बैंक में होगी।
सरकारी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से चिदम्बरम ने कहा कि युवक-युवतियों के लिए बैंकों में बेशुमार अवसर पैदा हो रहे हैं। सरकारी बैंक इस वर्ष 63,200 नई भर्ती करने वाले हैं।
चिदम्बरम ने कहा कि पिछले कारोबारी साल के आखिर में बैंकों में कुल 84,489 रिक्तियां थीं, जिनमें से 63,200 रिक्तियों पर भर्ती 2012-13 में होनी है। उन्होंने कहा कि नई भर्तियां लिपिक और अधिकारी पदों पर होंगी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत आकर्षक पेशा है और युवक-युवतियों को इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए। चिदम्बरम ने कहा कि निजी क्षेत्र के बैंक भी इस साल नई भर्तियां कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 16:41